नई दिल्ली (नेहा): अगर आप भी सोशल मीडिया पर रील बनाने में रुचि रखते हैं तो यह खबर आपके काम की है, क्योंकि सरकार एक रील मेकिंग कॉन्टेस्ट चला रही है, जिसमें पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर रील बनाने पर इनाम दिया जा रहा है। दरअसल,पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सरकार की ओर से यह कॉन्टेस्ट जारी किया गया है। इसमें शीर्ष 20 रील को सरकार की ओर से 2,000-2,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा।
सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस योजना से जुड़ी रील आप 13 सितंबर, 2025 तक माईगाव पोर्टल के जरिए जमा कर सकते हैं। यह कॉन्टेस्ट देश के सभी नागरिकों के लिए खुला हुआ है. रील 90 सेकंड से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए। यह हिंदी, अंग्रेजी या देश में ज्यादा उपयोग होने वाली किसी भी भाषा में हो सकती है। प्रत्येक प्रतिभागी केवल एक ही रील बना सकता है।