नई दिल्ली (नेहा): देशभर में पिछले कुछ महीनों से लगातार ऑनलाइन सट्टेबाजी पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है। इसको लेकर कइ्र ऐप्स बंद किए गए हैं, तो कई नए नियम भी बने हैं। अब इसी मामले में दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से बड़ा फैसला सामने आया है। कोर्ट ने कहा कि क्रिकेट पर सट्टा लगाना भले ही PMLA की अनुसूची में शामिल अपराध नहीं है, हालांकि सट्टेबाजी में लगाया गया पैसा किसी अवैध रूप से अर्जित संपत्ति से आया हो, तो उससे होने वाला लाभ अपराध से अर्जित कमाई माना जाएगा।
दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से ये फैसला UK की वेबसाइट Betfair की तरफ से लगाई गई याचिका पर आया है। जस्टिस अनिल की बेंच ने ये फैसला दिया है। कोर्ट का यह फैसला काफी मायनों में बेहद कड़ा माना जा रहा है।


