नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली के वीवीआईपी इलाके चाणक्यपुरी में कांग्रेस की महिला सांसद से हुई चेन स्नैचिंग की घटना को दिल्ली पुलिस ने सुलझा लिया है। दिल्ली पुलिस ने 1500 से ज्यादा CCTV कैमरे खंगालने और 200 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ के बाद आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से सोने की चेन, वारदात के वक्त पहने कपड़े, और झपटमारी में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद कर ली है।
यह घटना सोमवार सुबह की है, जब तमिलनाडु की कांग्रेस सांसद आर। सुधा चाणक्यपुरी स्थित तमिलनाडु भवन के पास सुबह की सैर पर निकली थीं। तभी एक बाइक सवार अज्ञात युवक ने पीछे से आकर उनकी सोने की चेन झपट ली और फरार हो गया। इस दौरान सांसद को मामूली चोटें भी आईं और हमलावर के हाथापाई में उनके कपड़े भी फट गए।
इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. वारदात के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, नई दिल्ली जिला पुलिस और स्पेशल स्टाफ की 24 टीमें जांच में लगा दीं। जांच टीमों ने 1,500 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले, जिनमें से 900 कैमरे चाणक्यपुरी और आसपास के दूतावासों में लगे थे।