नई दिल्ली (पायल): मक्का में मस्जिद अल-हरम में ऊपरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। मस्जिद के सिक्योरिटी फोर्स के एक सदस्य ने कोशिश करते हुए इस शख्स की जान बचा ली। हालांकि इसे थोड़ी चोट जरूर लग गई। ऑनलाइन वायरल हो रहे फुटेज में दखल देने से पहले के तनाव भरे पल कैद हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी ऊपरी मंजिल पर किनारे की ओर जा रहा है, तभी एक सिक्योरिटी ऑफिसर उसे बचाने की कोशिश में नीचे की ओर दौड़ता है। आत्महत्या रोकने की कोशिश में ऑफिसर घायल हो गया।


