इंफाल (राघव): मणिपुर में एक बार फिर धरती हिली, जब बुधवार तड़के दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। लगातार दो बार आए झटकों ने लोगों में दहशत पैदा कर दी, और कई लोग आधी रात को ही घरों से बाहर निकल आए। राहत की बात यह रही कि भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन डर का माहौल साफ देखा गया।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार पहला झटका रात 1:54 बजे चुराचांदपुर जिले में महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 थी। इसका केंद्र 40 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। इसके करीब आधे घंटे बाद, तड़के 2:26 बजे, नोनी जिले में दूसरा झटका आया जिसकी तीव्रता 2.5 मापी गई और इसकी गहराई 25 किलोमीटर थी।
गौरतलब है कि इसी महीने 8 मई को भी मणिपुर के चंदेल जिले में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था। तब भी कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन अब बार-बार आ रहे इन झटकों ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भूकंप के बाद उन्होंने झटके महसूस किए और घबराकर वे अपने परिवार के साथ घरों से बाहर निकल गए। प्रशासन द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति के लिए राहत दल अलर्ट पर हैं।