नई दिल्ली (नेहा): भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को बंपर तेजी देखी गई। सेंसेक्स 746 अंक चढ़ा। वहीं, निफ्टी 24,550 अंक के स्तर के ऊपर बंद हुआ। इस तरह पिछले छह सत्रों से बाजार में जारी गिरावट का सिलसिला भी थम गया। लेकिन, अमेरिका की ओर से भारतीय सामानों पर नए टैरिफ लगाने की आशंका से फायदा सीमित रहा।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 746.29 यानी 0.93% उछलकर 80,604.08 अंक पर पहुंच गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला सूचकांक 221.75 यानी 0.91% की तेजी के साथ 24,585.05 अंक पर बंद हुआ।
सभी प्रमुख सेक्टर के इंडेक्स में तेजी रही। निफ्टी PSU बैंक और निफ्टी रियलिटी में सबसे ज्यादा बढ़त हुई। पहली तिमाही के तीजों के बाद ब्रोकरेज ने SBI के शेयरों के टारगेट प्राइस बढ़ा दिए। इसके बाद SBI के शेयरों में उछाल आया। टैरिफ की चिंता कम होने से निफ्टी स्मॉल और मिड-कैप इंडेक्स भी बढ़े। AMFI के डेटा के अनुसार, इक्विटी म्यूचुअल फंड में इनफ्लो जुलाई में 81% बढ़कर 42,702 करोड़ रुपये हो गया, जो जून में 23,587 करोड़ रुपये था। इसका मतलब है कि लोगों ने म्यूचुअल फंड में ज्यादा पैसा लगाया है।
सेंसेक्स के तीस शेयरों में 27 बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, 3 में गिरावट दर्ज की गई। टाटा मोटर्स और एटरनल के शेयरों में लगभग 3% की बढ़त आई। बाजार में तेजी का मुख्य कारण निवेशकों का सकारात्मक रुख था। उन्हें उम्मीद है कि आगे बाजार अच्छा प्रदर्शन करेगा। म्यूचुअल फंड में ज्यादा निवेश भी बाजार के लिए अच्छा संकेत है। इसके अलावा ट्रेंट, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट और एलएंटी के शेयरों में भी बढ़त आई। मारुति, भारती एयरटेल और बीईएल के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। बाजार में तो और तेजी आती, लेकिन अमेरिका की ओर से ज्यादा टैरिफ की आशंका ने इस बढ़त को सीमित रखा।