नई दिल्ली (नेहा): बुधवार को एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार ने बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार बंद किया। आज बीएसई सेंसेक्स 323.83 अंकों (0.40%) की बढ़त के साथ 81,425.15 अंकों पर बंद हुआ। इसी तरह, आज एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 104.50 अंकों (0.42%) की तेजी के साथ 24,973.10 अंकों पर बंद हुआ।
आज, लगातार दूसरे दिन आईटी स्टॉक्स में शानदार तेजी दिखी। एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस के शेयर जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। बताते चलें कि मंगलवार को भी बाजार ने हरे निशान में कारोबार बंद किया था। कल, सेंसेक्स 314.02 अंकों की बढ़त के साथ 81,101.32 अंकों पर और निफ्टी 95.45 अंकों की तेजी के साथ 24,868.60 अंकों पर बंद हुआ था।