नई दिल्ली (नेहा): घरेलू शेयर बाजार ने आज हरे निशान में फ्लैट शुरुआत की। इसी के साथ, भारतीय बाजार में लगातार 4 दिनों से चल रहा शुरुआती गिरावट का सिलसिला भी थम गया। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 27.57 अंकों (0.03%) की साधारण तेजी के साथ 79,885.36 अंकों पर खुला। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 8.20 अंकों (0.03%) की मामूली बढ़त के साथ 24,371.50 अंकों पर कारोबार की शुरुआत की।
बताते चलें कि पिछले हफ्ते बाजार ने आखिरी 4 दिनों तक लगातार गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार शुरू किया था। शुक्रवार को सेंसेक्स 145.25 अंकों के नुकसान के साथ 80,478.01 अंकों पर और निफ्टी 51.90 अंकों की गिरावट के साथ 24,544.25 अंकों पर खुला था।