नई दिल्ली (नेहा): छठ पर्व के दिन भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 85 अंकों की बढ़त के साथ 84,297 के स्तर पर खुला। वहीं, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 25,843 के स्तर पर शुरुआत करने के बाद अब 76 अंक चढ़कर 25,871 पर कारोबार कर रहा है। बाजार खुलने के थोड़ी ही देर में सेंसेक्स ने 251 अंकों की छलांग लगा दी और 84,463.82 के लेवल पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
सोमवार सुबह बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। टाटा स्टील, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल (TMPV), एयरटेल और रिलायंस के शेयरों में मजबूती दिख रही है, जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफोसिस के शेयरों में हल्की गिरावट है।


