मुंबई (नेहा): हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स टूटा नजर आया। वहीं 50 शेयरों वाले निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई। इससे निवेशकों मायूसी छा गई।
दरअसल, भारतीय शेयर मार्केट में सप्ताह के तीसरे कारोबारी सेशन बुधवार के कारोबारी दिन की शुरुआत नकारात्मक रही। प्रमुख बेंचमॉर्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 लाल निशान पर ट्रेड करते हुए ओपन हुए।


