नई दिल्ली (नेहा): अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर भारत पर लगाए टैरिफ की चिंताओं की वजह से घरेलू शेयर बाजार में गिरावट जारी है। अमेरिका की ओर से टैरिफ लागू होने की तारीख को एक हफ्ते आगे बढ़ाने के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 111.17 अंक गिरकर 81,074.41 पर आ गया, जबकि निफ्टी 33.45 अंक गिरकर 24,734.90 पर पहुंचा। ऐसे ही अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे बढ़कर 87.53 पर खुला।
टैरिफ संबंधी चिंताओं और विदेशी फंडों की निरंतर निकासी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दिखी। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 111.17 अंक गिरकर 81,074.41 अंक पर आ गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 33.45 अंक गिरकर 24,734.90 अंक पर आ गया।