ठाणे (नेहा): महाराष्ट्र के ठाणे शहर में आज तड़के एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत में स्थित एक कैफे में आग लग गई, जिसके बाद 35 लोगों को बड़ी मुश्किल से इमारत से बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने कहा कि अब आग पर काबू पा लिया गया है। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि आग कलवा (पश्चिम) के खारेगांव में छह मंजिला इमारत के भूतल पर स्थित पारसिक कैफे में लगी।
अधिकारी ने बताया कि आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ को घटना की जानकारी सुबह 4 बजकर 58 मिनट पर कैफे के मालिक से मिली। यह कैफे कलवा इलाके के पारसिक नगर स्थित चंद्रभागा पार्क परिसर में 1000 वर्ग फुट में फैला है। छह मंजिला इस इमारत में एक और विंग भी है, जहां आग लगने के समय लोग सो रहे थे। अधिकारी ने बताया कि दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और सुबह 6.25 बजे तक आग बुझा दी गई। उन्होंने बताया कि अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।