नई दिल्ली (नेहा): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मध्य इलाके में स्थित सिंधु अपार्टमेंट में बुधवार (12 नवंबर) की शाम अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। यह अपार्टमेंट कई सांसदों के आवास के लिए जाना जाता है जिसके चलते सुरक्षा और बचाव दल तुरंत हरकत में आ गए।
दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों के अनुसार यह घटना कनॉट प्लेस के पास बाबा खड़क सिंह मार्ग पर स्थित सिंधु अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर हुई। आग लगने की सूचना रात 8:44 बजे फायर टीम को मिली। प्राथमिक जाँच में पता चला है कि आग लगने की शुरुआत ग्राउंड फ्लोर पर लगे बिजली बोर्ड से हुई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद रात 9:15 बजे तक आग को पूरी तरह बुझा दिया। अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई सूचना नहीं है।


