नई दिल्ली (नेहा): उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में वृंदावन के छटीकरा रोड पर स्थित श्रीकृष्ण शरणम् सोसाइटी में रविवार सुबह अचानक हड़कंप मच गया, जब संत प्रेमानंद जी महाराज के फ्लैट में अचानक आग लग गई। आग फ्लैट नंबर 212 में लगी थी। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।
घटना के समय फ्लैट से धुआं और आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि संत प्रेमानंद महाराज पिछले करीब एक महीने से श्री राधाहित कैलिकुंज में रह रहे हैं, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।


