डोडा (राघव): जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में ऐतिहासिक मेगा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।इस तिरंगा रैली ने सभी का ध्यान खींचा। इस रैली की सबसे बड़ी खासियत 1508 मीटर लंबा तिरंगा झंडा रहा, जिसे प्रशासन ने विशेष रूप से तैयार किया था। स्कूल के छात्रों ने इस विशाल तिरंगा को हाथों में थामकर रैली निकाली निकाली। रैली की शुरुआत वेलकम डोडा गेट से हुई और कम्युनिटी हॉल में इसका समापन हुआ। इस दौरान सड़कों पर देशभक्ति के नारों और राष्ट्रीय गीतों की गूंज रही। इसमें सरकारी और निजी स्कूलों के छात्र, जिला अधिकारी, विभिन्न विभागों के कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता, एनजीओ, मीडिया प्रतिनिधि और आम जनता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
रैली को डीडीसी चेयरमैन धनंतर सिंह कोतवाल और डीसी डोडा हरविंदर सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर कई अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य रैली के समापन पर कम्युनिटी हॉल में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें छात्रों, सांस्कृतिक अकादमी के कलाकारों और स्थानीय प्रस्तोताओं ने रंगारंग देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियां दीं। भारत की विविधता और एकता को दर्शाने वाले इन कार्यक्रमों को दर्शकों ने जमकर सराहा। अधिकारियों ने कहा कि यह आयोजन न केवल स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करने का अवसर था, बल्कि आने वाली पीढ़ियों में राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना जागृत करने का भी सशक्त प्रयास साबित हुआ। पूरे जिले में तिरंगा लहराने और देशभक्ति के रंग में रंगने वाला यह दिन, लोगों के दिलों में लंबे समय तक याद रहेगा।