नई दिल्ली (नेहा): Meta Ray-Ban Gen 1 स्मार्ट ग्लासेस को आप अब फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन से भी खरीद सकते हैं। इस डिवाइस को 21 नवंबर से ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट और रिलायंस डिजिटल से खरीदा जा सकता है। मेटा इन ग्लासेस को EssilorLuxottica के साथ पार्टनरशिप में ऑनलाइन बेच रही है।
कंपनी ने इन ग्लासेस को इस साल मई में भारत में लॉन्च किया है. इस साल कंपनी ने मेटा ग्लासेस का नया वर्जन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। अच्छी बात ये है कि इन ग्लासेस को आप डिस्काउंट के साथ ऑनलाइन मार्केटप्लेस से खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इन पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स।
Meta Ray-Ban Gen 1 स्मार्ट ग्लासेस भारत में 29,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुए थे। उस वक्त ये स्मार्ट ग्लासेस Rayban.com और दूसरे प्रमुख ऑप्टिकल स्टोर्स पर उपलब्ध थे। अब आप इन्हें Flipkart, Amazon और रिलायंस डिजिटल से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।


