नई दिल्ली (राघव): बता दें कि दिल्ली एनसीआर में 6 और 7 अगस्त को भारी बारिश की आशंका है। वहीं, यूपी के कई जिलों में भी भारी बारिश के आसार हैं। बिहार की बात करें तो यहां पिछले दिनों से कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। IMD ने अनुमान जताया है कि राज्य में आगामी दो दिनों तक भारी से भी भारी बारिश की संभावना है। इनमें शामिल जिले हैं-समस्तीपुर, सीतामढी, दरभंगा, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया.
कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी:
हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में 9 अगस्त से भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जिसके चलते पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। बिहार और उत्तराखंड में भी बारिश का कहर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी हुए बाढ़ और लैंड स्लाइड का अलर्ट जारी की गई है।