जयपुर (राघव): मानसून की सक्रियता से राजस्थान के अनेक इलाकों में बारिश का दौर जारी है और बीते चौबीस घंटे में चाकसू में सबसे अधिक 97 मिलीमीटर बारिश हुई।
मौसम केंद्र के अनुसार शुक्रवार को कोटा, भरतपुर संभाग में कुछेक स्थान पर भारी बारिश हो सकती है जबकि 12-13 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में कुछ स्थान पर भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश हो सकती है। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने का अनुमान है।