नई दिल्ली (नेहा): ‘बिग बॉस’ में एल्विश यादव ने वाइल्डकार्ड के तौर पर एंट्री की थी, तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि वह शो जीतकर इतिहास रच देंगे। एल्विश ने ‘बिग बॉस OTT 2’ जीता और मेकर्स तक को चौंका दिया था। एल्विश की जीत ने सारा गेम ही पलट दिया और अब ऐसा लगता है कि उसी को स्ट्रैटिजी बनाकर मेकर्स अब ‘बिग बॉस 19’ में पूरा जोर वाइल्डकार्ड एंट्रीज पर लगा रहे हैं। तभी तो दो इंटरनेशनल सिलेब्रिटीज और एक जाने-माने वकील को इस बार के सीजन में बतौर वाइल्डकार्ड लाया जा रहा है।
‘बिग बॉस 19’ 24 अगस्त से शुरू हो रहा है, जिसमें 19 सिलेब्रिटीज कंटेस्टेंट्स के रूप में नजर आएंगे। इवमें से तीन की वाइल्डकार्ड एंट्री होगी। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई लिस्ट जारी नहीं हुई है। इसी बीच खबर है कि सलमान खान के शो में बॉक्सिंग के बेताज बादशाह माइक टायसन नजर आ सकते हैं। इसके अलावा WWE स्टार अंडरटेकर भी नजर आ सकते हैं। दोनों की मेकर्स के साथ बातचीत चल रही है, जिससे कुछ अहम जानकारी सामने आई है।
‘बिग बॉस’ से जुड़े एक करीबी सोर्स ने हमारे सहयोगी ‘ईटाइम्स’ को बताया कि मेकर्स अभी माइक टायसन से बात कर रहे हैं। वह शो में मेहमान बनकर कुछ दिनों के लिए एंट्री करेंगे। यानी उनकी वाइल्डकार्ड एंट्री होगी। उधर, अंडरटेकर नवंबर में ‘बिग बॉस 19’ में एंट्री कर सकते हैं। सोर्स ने बताया, ‘अभी हमारी माइक टायसन और उनकी टीम के साथ बातचीत चल रही है। फिलहाल उनकी फीस पर डिस्कशन चल रहा है। अगर डील हो जाती है, तो टायसन अक्टूबर में एक हफ्ते या 10 दिन के लिए एंट्री करेंगे। हालांकि, अभी डेट्स तय नहीं की गई हैं।’
उधर, देश के जाने-माने वकील अली काशिफ खान देशमुख के नाम की भी चर्चा है। कहा जा रहा है कि ‘बिग बॉस 19’ में वाइल्डकार्ड एंट्री करेंगे। अली काशिफ खान बॉलीवुड स्टार्स के केस लड़ने के लिए जाने जाते हैं। जिस तरह ‘वाइल्डकार्ड’ एल्विश यादव ने शो जीतकर पूरी बाजी ही पलट दी थी, वैसे ही माना जा रहा है कि इस बार भी वाइल्डकार्ड्स कुछ ऐसा ही करिश्मा कर सकते हैं। यह पूछे जाने पर कि ‘बिग बॉस 19’ में इंटरनेशनल स्टार को क्यों लाया जा रहा है, तो सोर्स ने कहा, ‘पिछले काफी समय से शो में कोई इंटरनेशनल सिलेब्रिटी कंटेस्टेंट नहीं रहा है। पिछले जितने भी सीजन में इंटरनेशनल स्टार नजर आए, उन्होंने शो की अपील बढ़ाने में काफी मदद की