भोपाल (नेहा): मध्य प्रदेश के कटनी के विजयराघवगढ़ से भाजपा विधायक संजय पाठक की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। हाईकोर्ट के जस्टिस विशाल मिश्रा से फोन पर धमकाने के आरोप लगने के बाद अब खनिज विभाग ने विधायक की फर्मों पर शिंकजा कसा है। खनिज विभाग ने विधायक से तय मात्रा से अधिक आयरन और खनन पर लगाई 443 करोड़ रुपए की पेनल्टी की राशि वसूलने की कार्यवाही शुरू की है। खनिज विभाग ने विधायक से जुड़ी फर्मों को इस संबंध में मांग पत्र जारी कर दिए हैं।
जिसके तहत विधायक को उक्त राशि के साथ जीएसटी और ब्याज की राशि भी भरनी होगी। बता दें कि विधायक के खिलाफ हाईकोर्ट में अवैध खनन में 443 करोड़ रुपए की पेनल्टी केस चल रहा है। इसी बीच विधायक ने जस्टिस विशाल मिश्रा को फोन पर धमकाने के आरोप लगे। इसके बाद जस्टिस मिश्रा ने खुद को केस से अलग कर लिया। खनिज विभाग ने विधायक से जुड़ी फर्मों को इस संबंध में मांग पत्र जारी कर दिए हैं। उक्त राशि के साथ जीएसटी और ब्याज की राशि भी भरनी होगी।