नई दिल्ली (नेहा): आज के दौर में मोबाइल हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया है, जिसके बिना एक पल गुजारना भी मुश्किल लगता है। लेकिन अब इसी मोबाइल को चालू रखना आपकी जेब पर भारी पड़ने वाला है। अगर आप सोच रहे थे कि साल 2026 की शुरुआत सुकून से होगी, तो थोड़ा संभल जाइए। खबर आ रही है कि जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Vi) जैसी दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां एक बार फिर आपके मोबाइल रिचार्ज के दाम बढ़ाने की तैयारी में हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर इन दिनों रिचार्ज की कीमतों को लेकर काफी चर्चा है। ‘IndianTechGuide’ जैसे हैंडल्स की मानें तो जून 2026 तक मोबाइल टैरिफ में 15 प्रतिशत तक का इजाफा देखा जा सकता है। इसका सीधा मतलब यह है कि जो रिचार्ज आज आपको महंगा लग रहा है, उसके लिए आने वाले कुछ महीनों में आपको और भी ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। चौंकाने वाली बात यह है कि कीमतें बढ़ाने का यह सिलसिला अब हर दो-तीन महीने में एक आम बात जैसा बनता जा रहा है।


