नई दिल्ली (नेहा): एमपी में जहरीला कफ सिरप पीने से अभी तक करीब दो दर्जन बच्चे दम तोड़ चुके हैं। पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। इस मुद्दे पर राजनीति भी गरमा रही है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने बच्चों की मौतों के मामले में प्रेस कान्फ्रेंस बुलाई। यहां उन्होंने सनसनीखेज दावा किया। जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में पिछले 3 माह में 150 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस दौरान करीब 5 सौ बच्चे गंभीर रूप से बीमार हुए हैं। जीतू पटवारी ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के पीएस को तुरंत हटाने और ड्रग कंट्रोलर पर एफआईआर दर्ज कराने की भी मांग की।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि छिंदवाड़ा सहित आदिवासी क्षेत्रों में पिछले 3 महीनों के भीतर 150 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है। उन्होंने सरकार से इस गंभीर मामले की जांच के लिए SIT गठित करने की मांग की।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश में जहरीले कफ सिरप कोल्ड्रिफ से 25 से ज्यादा मासूमों की मौत हो चुकी है। इस मामले में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला को घेरा। उन्होंने सोनू राणा नामक व्यक्ति पर स्वास्थ्य विभाग और दवा कंपनियों के बीच डील करवाने का आरोप लगाया। राणा और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पीए आदित्य सिंह की मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में भूमिका की जांच की भी मांग की।