झज्जर (राघव): झज्जर के माछरौली थाने के स्थित गांव पाटोदा में उस समय हड़कंप मच गया, जब मजदूरी करने आई महिला ने अपने कमरे में सुसाइड कर लिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार महिला नेपाल के रोतहट जिले की रहने वाली 27 वर्षीय ओमदेवी पत्नी विशम्बर साहनी हैं और दो माह पहले ही पति-पत्नी मजदूरी करने पहुंचे थे। महिला ने 8 अगस्त की रात को अपने कमरे में सुसाइड कर लिया। पुलिस ने आज तीन दिन बाद महिला के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। बता दें महिला के तीन बच्चे हैं, जिनमें से दो बेटी और एक बेटा है।
पुलिस जांच अधिकारी भरपुर ने बताया कि एक महिला के सुसाइड करने की सूचना मिली थी। आज मृतका के पति बिशम्बर साहनी के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उन्होंने कहा कि महिला मानसिक रूप से परेशान रहती थी, जिसके चलते उसने आत्महत्या की है। महिला अपने पति के साथ गांव पाटोदा में एक पोल्ट्री फॉर्म पर काम करती थी।