भोपाल (नेहा): पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमले के बाद पुलिस की तरफ से लगातार मॉक ड्रिल के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। इसी के बाद पच्चीसवीं बटालियन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। फिर इस मॉक ड्रिल के दौरान अचानक एक ग्रेनेड फट गया।
इस वजह से अभ्यास में लगे दो पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट आई है। घायलों को इलाज के लिए चूनाभट्टी स्थित बंसल अस्पताल लाया गया है। एमरजेंसी वार्ड में इनका इलाज जारी हैं। घायलों के नाम प्रधान आरक्षक विशाल सिंह और आरक्षक संतोष कुमार हैं।