देवास (राघव): मध्य प्रदेश के देवास जिले में मक्सी रोड़ पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। किसान को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी किसान अपनी पत्नी को मायके छोड़कर बाइक से गांव लौट रहा था। यह घटना मक्सी बायपास की है पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मारी है।
जिस कारण कैलाश पाटीदार सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मौके पर मौजूद लोग तत्काल उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर जिला चिकित्सालय में मौजूद डॉक्टरों ने कैलाश पाटीदार को चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।