अनूपपुर (राघव): मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है यह घटना राजेंद्रगांव थाना क्षेत्र की है। गुरुवार की रात को शहडोल से आ रही बोलेरो और राजेंद्र गांव की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार सूर्य प्रकाश चौधरी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दूसरे युवक राजकुमार ने राजेंद्र गांव अस्पताल में दम तोड़ दिया है, दोनों ही लांघाटोला के रहने वाले थे। राजेंद्र गांव थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो को थाने पर रखवाया गया है दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं और मामले की जांच जारी है।