नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली और इसके आसपास के शहरों को जोड़ने वाली हाई-स्पीड नमो भारत ट्रेन योजना के तहत नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) ने दिल्ली-पानीपत रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के दूसरे चरण की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस परियोजना के तहत दिल्ली और पानीपत के बीच 136 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का निर्माण होगा, जिसका विस्तार भविष्य में करनाल तक किया जाएगा।
NCRTC ने इस परियोजना के प्री-कंस्ट्रक्शन काम भी शुरू कर दिए हैं। इस दिशा में टेंडर जारी कर यूटिलिटी शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसके अंतर्गत नरेला से मुरथल तक 22 किलोमीटर के हिस्से में बिजली की तारें, लो-टेंशन केबल और ट्रांसफॉर्मर जैसी यूटिलिटी हटाने का काम चल रहा है। अधिकारियों के मुताबिक इस प्रक्रिया को पूरा करने में लगभग एक वर्ष का समय लग सकता है।
1. दिल्ली के सराय काले खां से शुरू होकर नरेला, कुंडली, सोनीपत, गन्नौर, समालखा होते हुए पानीपत तक जाएगा।
2. कुल 17 स्टेशन होंगे।
3. ट्रेनें 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी।
4. दिल्ली से पानीपत का सफर वर्तमान में 3 घंटे में पूरा होता है, जिसे अब 1 घंटे में पूरा किया जाएगा।