नई दिल्ली (नेहा): फिल्मी जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। जाने-माने मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ अब इस दुनिया में नहीं रहे। 65 साल की उम्र में विक्रम का शनिवार को निधन हो गया। हालांकि, उनके निधन का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके विक्रम गायकवाड़ का अंतिम संस्कार बीते दिन करीब 4.30 बजे के करीब मुंबई के शिवाजी पार्क में हुआ। बॉलीवुड फिल्मों में सितारों को अनोखा लुक देने के लिए मशहूर मेकअप आर्टिस्ट विक्रम के जाने से इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है। आमिर खान, अनुष्का शर्मा समेत कई सितारों ने दादा के नाम से मशहूर विक्रम के निधन पर सोशल मीडिया पर शोक जताया है।
आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर विक्रम को आखिरी विदाई दी है। उन्होंने कहा, “हम बहुत दुख के साथ महान मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ को अलविदा कह रहे हैं। मुझे उनके साथ दंगल, पीके और रंग दे बसंती जैसी फिल्मों में काम करने का सौभाग्य मिला। वह अपने हुनर के सच्चे उस्ताद थे और उनके काम ने कई अभिनेताओं को कभी भुलाए न जाने वाले किरदारों में बदल दिया जो हमेशा स्क्रीन पर जिंदा रहेंगे। मेरी और मेरी टीम की तरफ से परिवार के प्रति संवेदना। आप हमेशा याद आएंगे दादा।”