नई दिल्ली (नेहा): फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ का नया गाना ‘candy shop’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त विवादों में घिर गया है। ट्विटर (X), इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर यूजर्स जमकर लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। नेहा कक्कड़ ने इस गाने में अश्लीलता की सारी हदें पार करते हुए देश की संस्कृति की धज्जियां उड़ा दी हैं। इतना ही नहीं, गाने के लिरिक्स भी इतने भद्दे हैं कि इस गाने को सुनने वाला भी शर्मसार हो जाए। बता दें कि इस गाने को नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने प्रोड्यूस किया है, म्यूजिक और लिरिक्स टोनी का है। इस गाने के रीलीज होते ही फैंस ने इस गाने की जमकर अलोचना की है। यूजर का कहना है कि नेहा शादीशुदा होने के बावजूद ऐसी हरकतें करती शोभा नहीं देती।
‘कैंडी शॉप’ के म्यूजिक वीडियो को लेकर सबसे ज्यादा आपत्ति इसके डांस मूव्स और बोल पर जताई जा रही है। कई यूजर्स ने गाने के लिरिक्स को “वल्गर” और “भद्दा” बताया है, वहीं कुछ ने इसकी कोरियोग्राफी को बेवजह उकसाने वाली करार दिया। कुछ दर्शकों का कहना है कि यह गाना K-pop स्टाइल की नकल करने की नाकाम कोशिश लगता है, जिसमें न तो भारतीय फील है और न ही कोरियन म्यूजिक की पहचान। एक यूजर ने कमेंट किया, “नेहा कक्कड़ आखिर करना क्या चाहती हैं? भारतीय संस्कृति को किस दिशा में ले जा रही हैं?” दूसरे ने लिखा, “इनके गाने और वीडियो दिन-ब-दिन और ज्यादा घटिया और बेशर्म होते जा रहे हैं।”
वहीं एक अन्य यूजर ने तो यहां तक कह दिया, “ना इसमें इंडियन टच है, ना कोरियन स्टाइल… बस दिखावा है।” कई लोगों ने नेहा की पर्सनल इमेज, उम्र और लुक्स को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, जिस पर उनके फैंस ने नाराजगी जाहिर की। ट्रोलर्स का कहना है कि गाने में जिस तरह के शब्दों का चयन और विज़ुअल प्रेज़ेंटेशन किया गया है, वह सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रहता, बल्कि यंग जेनरेशन पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। कुछ लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि जब कलाकारों की इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग होती है, तो उन पर सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी भी बनती है। उनका मानना है कि पॉपुलैरिटी के नाम पर वल्गैरिटी को बढ़ावा देना सही दिशा नहीं है।


