सिंगरौली (पायल): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के वैढ़न में लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग के नए उपखंड कार्यालय का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 1 करोड़ 88 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
बुधवार को सीधी-सिंगरौली सांसद राजेश मिश्रा व सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने भवन निर्माण कार्य का विधि विधान से भूमि पूजन किया। जानकारी के अनुसार PHE विभाग का संचालन पुराने भवन में हो रहा है जो जर्जर होने लगा है।
भवन निर्माण के बाद विभाग को सुविधायुक्त कार्यालय मिल जाएगा। इस मौके पर विधायक व सांसद ने गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य की अपेक्षा जताई है।


