नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली की BJP सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर ‘सेवा पखवाड़ा’ के दौरान 75 जनकल्याणकारी योजनाएं, कार्यक्रम और परियोजनाएं शुरू करेगी। यह एलान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को की। गुप्ता ने पत्रकारों से कहा कि ये योजनाएं दिल्ली के लोगों के हित में होंगी और उन विपक्षी नेताओं को करारा जवाब देंगी, जिन्होंने प्रधानमंत्री और उनकी मां का अपमान किया। ‘सेवा पखवाड़ा’ 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में मनाया जाएगा। ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत 150 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन, बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान, पांच अस्पतालों का शुभारंभ, और शिक्षा, आवास, परिवहन व नागरिक सुविधाओं से जुड़ी अन्य योजनाएं शुरू की जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री और उनकी मां के अपमान पर चुप्पी साध रखी है। उन्होंने कहा, “इससे नीच और क्या हो सकता है कि किसी भी विपक्षी नेता ने इस घटना पर खेद तक नहीं जताया।” गुप्ता ने विपक्ष के हालिया विवादास्पद बयानों पर गहरा रोष जताया और कहा कि प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न केवल राजनीति के स्तर को गिराता है, बल्कि सभी महिलाओं का अपमान है। उन्होंने कहा, “दिल्ली सरकार की ये योजनाएं प्रधानमंत्री मोदी की निस्वार्थ सेवा और राष्ट्र के विकास के प्रति उनकी समर्पण को श्रद्धांजलि हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को बिहार में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान अपनी मां के खिलाफ अपशब्दों पर गहरा दुख जताया। दरभंगा में हुई इस घटना पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “जो लोग ‘मां भारत’ का अपमान करते हैं, उनके लिए मेरी मां के खिलाफ अपशब्द कहना कोई बड़ी बात नहीं. ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए।”