नई दिल्ली (नेहा): नितिन नबीन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष पद संभालेंगे। 45 साल के नबीन, जो इस अहम पद को संभालने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं, उनका यह प्रमोशन पार्टी की लीडरशिप में एक पीढ़ीगत बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है। इस पद को संभालने के बाद उनकी सिक्योरिटी भी टाइट कर दी गई है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है। अब नितिन नबीन की सुरक्षा CRPF के कमांडो करेंगे। सूत्रों के मुताबिक उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की ओर से जारी की गई थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के बाद लिया गया है। रिपोर्ट में संभावित खतरों को देखते हुए, गृह मंत्रालय से सिफारिश की गई थी कि नवीन की सुरक्षा बढ़ाई जाए।


