नोएडा (नेहा): नोएडा में सेक्टर-168 स्थित शिव नादर स्कूल को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने का धमकी भरा ई-मेल मिलने से प्रबंधन के होश उड़ गए। प्रिंसिपल ने तुरंत पुलिस के अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम स्कूल के परिसर में जांच कर रही हैं।
प्रिंसिपल अंजू सोनी ने अभिभावकों को सोशल मीडिया के जरिए छात्र-छात्राओं को वापस घर ले जाने की अपील की है। उन्होंने स्थिति को देखते हुए स्कूल को फिलहाल बंद करने का निर्णय लिया है।
एक्सप्रेसवे थाना पुलिस और आला अधिकारी बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वाड टीम के साथ जांच करने में जुटे हैं। राहत की बात है कि अभी तक जांच टीम को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।


