पटना (नेहा): बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। बिहार के लोगों को अब 125 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। सीएम ने यह जानकारी अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर दी है। इसके बाद नीतीश सरकार द्वारा 125 यूनिट मुफ्त बिजली सभी उपभोक्ताओं को देने की घोषणा की उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रेसवार्ता कर स्वागत किया। सम्राट बोले 125 यूनिट से अधिक बिल आने पर उपभोक्ताओं को भुगतान करना होगा। योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि योजना पर कुल 3375 करोड़ रुपये सरकार पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इसके अलावा हर घर पर सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने पर बल दे रही है। सम्राट ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना सफल होने से अगले 25 वर्षों तक घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा। पहल से 1.67 करोड़ घरों को सीधे लाभ मिलने का अनुमान है। ये उपभोक्ता प्रतिमाह 125 यूनिट से कम घरेलू बिजली का उपयोग करते हैं।
इसका फायदा उपभोक्ताओं को 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। साथ ही कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी तथा शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी।
मु्ख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर यह जानकारी भी दी कि जिन 1.67 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त 125 यूनिट का लाभ सीधे तौर पर मिलेगा उन सभी की सहमति लेकर उनके घर की छतों पर या फिर नजदीक के सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा। कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। वही अन्य श्रेणी के घरेलू उपभोक्ताओं को भी सरकार उचित सहयोग करेगी। अगले तीन वर्षों में 10 हजार मेगावाट सौैर ऊर्जा की उपलब्धता हो जाएगी। इसका प्रत्यक्ष लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा।