नई दिल्ली (नेहा): WhatsApp अब चैटिंग का दायरा और बड़ा करने जा रहा है। कंपनी एक बिल्कुल नए और अनोखे फीचर पर काम कर रही है, जिससे अब आप उन लोगों से भी मैसेजिंग कर सकेंगे जिनके पास WhatsApp न तो इंस्टॉल है और न ही अकाउंट मौजूद है।
यह नया फीचर फिलहाल Android बीटा वर्जन 2.25.22.13 पर टेस्ट किया जा रहा है और माना जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में इसे बीटा यूज़र्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
इस नए फीचर को “Guest Chats” नाम दिया गया है। इसके ज़रिए WhatsApp यूज़र एक इनवाइट लिंक भेजकर किसी भी नॉन-यूज़र से डायरेक्ट बातचीत कर सकेंगे। रिसीवर को न एप डाउनलोड करना पड़ेगा, न ही अकाउंट बनाना होगा।