नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली में वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार हुए चैतन्यानंद सरस्वती की मोबाइल चैट से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। चैतन्यानंद ने वॉट्सएप चैट पर गंदे-गंदे मैसेज भेजे हैं। आइए आपको बताते हैं चैतन्यानंद सरस्वती के काले कारनामे। पुलिस की जांच में पता चला कि उन्होंने कथित तौर पर युवा छात्राओं को ‘बेबी’, ‘आई लव यू’ और ‘आई एडोर यू’ जैसे मैसेजों से संबोधित किया था और उनके रूप-रंग के बारे में टिप्पणियां की थीं, जिनमें बालों और कपड़ों की तारीफ भी शामिल थी।
चैतन्यानंद सरस्वती के मोबाइल फोन में कई एयरहोस्टेस के साथ उसकी तस्वीरें मिलीं हैं। कई लड़कियों की वॉट्सएप डीपी का स्क्रीनशाट भी मिला है। मोबाइल फोन से मिली चैट्स में चैतन्यानंद लड़कियों को झांसा देकर बरगलाने की कोशिश कर रहा है। उन्हें प्रलोभन दे रहा है। उसकी दो महिला सहयोगियों को भी हिरासत में लेकर चैतन्यानंद से आमना-सामना कराया जा रहा है, ताकि आरोपों की पुष्टि की जा सके।