जाजपुर (राघव): ओडिशा के जाजपुर जिले की 17 वर्षीय आदिवासी लड़की को कथित तौर पर तस्करी कर मध्य प्रदेश लाकर बेचने और उसकी शादी खरीददार से कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना करीब एक पखवाड़े पहले की है, लेकिन इसका खुलासा तब हुआ जब सुकिंदा क्रोमाइट वैली में रहने वाले पीड़िता के परिवार ने मंगलवार रात को कालियापानी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया कि लड़की के एक सहेली ने उसे मध्य प्रदेश में तीर्थयात्रा और दर्शनीय स्थल दिखाने का प्रलोभन दिया था। प्राथमिकी के मुताबिक 27 जुलाई को आरोपी अपनी बड़ी बहन के साथ नाबालिग को तीर्थयात्रा और दर्शनीय स्थल दिखाने के बहाने मध्य प्रदेश ले गई, लेकिन बाद में उसे एक ऐसे व्यक्ति को बेच दिया जो उससे शादी करना चाहता था।
परिवार द्वारा दी शिकायत के अनुसार मध्य प्रदेश पहुंचने के अगले दिन पीड़िता ने अपने माता-पिता को फोन पर बताया कि वह ठीक है। इसके अनुसार लगभग एक पखवाड़े बाद परिवार को पता चला कि उसे बेच दिया गया है और उसकी शादी कर दी गई है तथा उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर लड़की को खरीदने के लिए पैसे दिए हैं।
पुलिस ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि लड़की ने गांव में अपनी एक सहेली को शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियो भेजे थे। उसने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की ली गई है और प्रकरण की जांच की जा रही है। कलिंग नगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुप्रसन्ना मलिक ने बताया, ‘‘दोनों आरोपी बहनें पुलिस की जांच के दायरे में हैं… हम दोषियों को पकड़ने के लिए सभी कदम उठा रहे हैं।’’