भिंड (नेहा): मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक बेहद अनोखा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। दरअसल, यहां एक गांव वाले ने सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज कराई और वजह सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे। गांव वाले ने शिकायत इसलिए कर दी क्योंकि उसे ग्राम पंचायत भवन में ध्वजारोहण के बाद लड्डू खाने को नहीं मिले। यह पूरा मामला 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन का है। आइए जानते हैं कि पूरी घटना क्या है।
15 अगस्त का दिन पूरे देश में बेहद खास होता है। इस दिन हर जगह ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। स्कूलों, सरकारी दफ्तरों और पंचायत भवनों में लोग इकट्ठा होकर तिरंगा फहराते हैं और देशभक्ति से भरे कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं। बच्चों और बड़ों को मिठाई और नाश्ता भी बांटा जाता है। लेकिन भिंड जिले में रहने वाले इस गांव वाले के साथ ऐसा नहीं हुआ। वह ध्वजारोहण कार्यक्रम में तो शामिल हुआ, लेकिन जब मिठाई बांटने की बारी आई तो उसे लड्डू नहीं दिए गए। गांव वाला इस बात से काफी नाराज हो गया। उसके अनुसार यह उसके साथ अन्याय है क्योंकि हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी पर मिठाई बांटी जाती है और हर गांव वाले को उसका हिस्सा मिलता है। लेकिन इस बार उसे वंचित कर दिया गया। इसी गुस्से में उसने सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर फोन कर शिकायत दर्ज करा दी।
अब यह शिकायत पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई। आमतौर पर लोग हेल्पलाइन पर पानी, बिजली, सड़क या किसी जरूरी सरकारी सेवा की समस्या को लेकर शिकायत करते हैं। लेकिन लड्डू न मिलने की शिकायत सुनकर लोग हैरान रह गए। कई लोग इसे मज़ाक की तरह ले रहे हैं, तो कुछ लोग कह रहे हैं कि यह शिकायत छोटी जरूर है, लेकिन ग्रामीण का नजरिया अपनी जगह सही है। आखिर मिठाई हर किसी को मिलनी चाहिए। ग्राम पंचायत के अधिकारियों को जब यह मामला पता चला तो वे भी थोड़े असमंजस में पड़ गए। अधिकारियों ने कहा कि वे इस बात की जांच करेंगे कि आखिरकार ऐसा क्यों हुआ कि उस ग्रामीण को मिठाई नहीं मिली। यह भी देखा जाएगा कि कहीं मिठाई की कमी तो नहीं थी या फिर बांटने वालों की ओर से कोई लापरवाही हुई।
इस घटना से एक और चीज साफ होती है कि गांव वाले आजकल अपने अधिकारों को लेकर पहले से ज्यादा जागरूक हो गए हैं। वे जानते हैं कि अगर उन्हें कोई सुविधा या अधिकार नहीं मिल रहा है तो उसकी शिकायत सीधे सरकार तक पहुंचाई जा सकती है। भले ही यह मामला लड्डू जैसा छोटा लगे, लेकिन यह दिखाता है कि लोग अब अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटते। सोशल मीडिया पर यह खबर सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग हंसते हुए कह रहे हैं कि “लड्डू के लिए भी शिकायत दर्ज हो सकती है?” वहीं कुछ लोग गांव वाले का समर्थन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि “अगर बांटने का वादा था तो सबको मिलना चाहिए था।”