नई दिल्ली (नेहा): पाकिस्तान ने रविवार को तीसरे व अंतिम वनडे में श्रीलंका को 32 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से मात दी। इसी के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से क्लीन स्वीप किया। रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी के आमंत्रण को स्वीकार किया, लेकिन पूरी टीम 45.2 ओवर में 211 रन पर ढेर हो गई।
इसके बाद मेजबान टीम ने 44.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। याद हो कि पाकिस्तान ने पहला वनडे 6 रन और दूसरा वनडे 8 विकेट से जीता था।
पाकिस्तान की तीसरे वनडे में जीत में तीन खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। मोहम्मद वसीम (3 विकेट) ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया। फिर फखर जमान (55) और मोहम्मद रिजवान (61*) ने मेजबान टीम को आसानी से लक्ष्य हासिल करने में अहम भूमिका निभाई।


