नई दिल्ली (नेहा): हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या बड़े दिलवाले हैं। ग्राउंड में गेंदबाजों की बेरहमी से पिटाई करने वाले पंड्या ब्रदर्स मैदान के बाहर बेहद संवेदनशील हैं। उनका मानवीय चेहरा बचपन के कोच जितेंद्र कुमार ने उजागर किया है। दोनों भाइयों ने कोच की 2 बहनों की शादी का पूरा खर्च उठाया है। कोच जितेंद्र कुमार ने इसके बारे में खुद बताया है। पंड्या ब्रदर्स ने कोच की बहनों की शादी में 70-80 रुपये की आर्थिक मदद की। जितेंद्र ने कहा कि पंड्या ने जब पहली बार टीम इंडिया की ओर से खेला था तब, उन्होंने कार गिफ्ट में दी थी। जितेंद्र का कहना है कि दोनों भाई उन्हें अपनी फैमिली का हिस्सा मानते हैं। हमेशा उनके सुख दुख में साथ देते हैं।
हार्दिक पंड्या के कोच जितेंद्र कुमार ने साल 2018 की घटना को याद करते हुए कहा कि कैसे दोनों भाइयों ने आर्थिक रूप से उनकी मदद की थी। दूसरी बहन की शादी के लिए कार खरीदने को 20 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। ‘हार्दिक और क्रुणाल ने 2018 में मेरी पहली बहन की शादी में आर्थिक रूप से मदद की थी। इतना ही नहीं, उन्होंने फरवरी 2024 में मेरी दूसरी बहन की शादी के दौरान कार खरीदने के लिए 20 लाख रुपये दिए और साथ ही गिफ्ट भी दिए।’