नई दिल्ली (नेहा): नए कप्तान और युवा खिलाड़ियों से भरी टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाने में सफलता हासिल की। टीम इंडिया के इस दमदार प्रदर्शन के बीच स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस और उनके वर्कलोड मैनेजमेंट का मुद्दा भी लगातार बरकरार रहा। इस मुद्दे पर एक्सपर्ट्स से लेकर फैंस तक बंटे हुए हैं और कई दिग्गज तो भारतीय गेंदबाज की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज मोन्टी पनेसर ने कहा है कि मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के लिए मैच जीत सकते हैं और ऐसे में बुमराह को खास संदेश देने की जरूरत है।
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज में बुमराह ने 3 मैच ही खेले। ये पहले से ही तय था कि बुमराह इस दौरे पर सिर्फ 3 मैच खेलेंगे। संयोग से टीम इंडिया उनमें से कोई भी मैच नहीं जीत पाई और जिन दो मुकाबलों के दम पर सीरीज को ड्रॉ करवाया, उन दोनों में ही वो टीम का हिस्सा नहीं थे। इन दोनों मुकाबलों में सिराज ने 5-5 विकेट लेकर बॉलिंग अटैक का बेहतरीन नेतृत्व किया। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह पर पूरी तरह भरोसा किया जा सकता है? क्या उन्हें इस तरह की छूट मिलनी चाहिए?