नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह एअर इंडिया का विमान बैगेज कंटेनर से टकरा गया। इससे विमान के इंजन को नुकसान पहुंचा है। एयरलाइन ने बताया कि घने कोहरे में एयरबस A350 विमान को पार्किंग के लिए ले जाया जा रहा था (टैक्सींग) तभी यह घटना हुई। विमान में सवार सभी पैसेंजर और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं।
दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट AI101 को ईरानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण अपना मार्ग बदलना पड़ा और वह वापस दिल्ली लौट आई थी। एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि फ्लाइट AI101 दिल्ली में लैंडिंग के बाद, घने कोहरे में टैक्सींग करते समय विमान किसी बाहरी वस्तु से टकरा गया, जिससे दाहिने इंजन को नुकसान पहुंचा।


