मुंबई (नेहा): पड़ोसी देश पाकिस्तानी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीजफायर होने के बावजूद भी पाकिस्तानी लगातार हमला कर रहा है। बीती रात ही पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के सांबा में फिर सीजफायर तोड़नेकी कोशिश की है। सांबा में ड्रोन दिखाई दिए हैं जिसके बाद शहर में ब्लैकआउट कर दिया गया। पाकिस्तान की इस हरकत से परिणीति चोपड़ा का खून खौल गया है। उन्हें गुस्सा आ गया है और उन्होंने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर जाहिर किया है।
परिणीति चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें जानकारी दी गई है कि इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया है। ये ड्रोन सांबा में नजर आया था जिसके बाद शहर में ब्लैकआउट कर दिया गया था। परिणीति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- शब्द नहीं हैं मेरे पास..फिर से..खून खराबा,एक बार और। परिणीती का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।