नई दिल्ली (राघव): 26/11 मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और आरोपी तहव्वुर राणा को आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 6 जून 2025 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। राणा को हाल ही में अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था।
बता दें इससे पहले एनआईए कोर्ट ने 26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की हिरासत को 12 दिन के लिए बढ़ा दिया था। 26/11 के मुंबई हमले में लगभग 174 लोगों की मौत हुई थी और 300 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस हमले को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने अंजाम दिया था। तहव्वुर राणा पर आरोप था की उसने इस हमले की साजिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।