नई दिल्ली (नेहा): टेक कंपनी गूगल ने बुधवार (20 अगस्त) को देर रात हुए एनुअल इवेंट ‘मेड बाय गूगल’ में पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च कर दिया है। इसमें पिक्सल 10, पिक्सल 10 प्रो, पिक्सल 10 प्रो XL और पिक्सल 10 प्रो फोल्ड शामिल हैं। इसके अलावा, वैरिएबल डिवाइस में पिक्सल वॉच 4, बड्स 2a और बड्स प्रो 2 भी पेश किए गए। पिक्सल 10 प्रो फोल्ड दुनिया का पहला फुली डस्ट-रेजिस्टेंट (IP68 रेटिंग) फोल्डेबल फोन है। गूगल अपने फोन्स पर 7 साल (यानी 2032) तक सपोर्ट देगा। इसमें OS अपडेट, सिक्योरिटी अपडेट, फीचर ड्रॉप और AI इनोवेशन मिलेंगे। पिक्सल सीरीज के फोन कई AI फीचर्स से लैस हैं।
इनमें जेमिनी लाइव, वॉइस ट्रांस्लेट, पिक्सल स्क्रीनशॉट, AI अल्ट्रा क्लीयरिटी, AI स्नैप मोड, AI एडिट जिनी, AI हाइपर मोशन, AI स्मार्ट चार्जिंग, गूगल AI प्रो सूइट, जेमिनी AI, पिक्सल स्टूडियो, सर्किल टु सर्च, एआई वेदर समरी और कॉल नोट्स शामिल हैं। कंपनी ने पिक्सल 10 सीरीज के सभी फोन को मैग्नेटिक चार्जिंग सिस्टम के साथ पेश किया है। गूगल ने इसे पिक्सल स्नैप नाम दिया है। ये एपल के Mag Safe की तरह काम करता है। इससे फोन को चार्जर पर रखते ही मैग्नेट्स उसे सही पोजीशन में लॉक कर देते हैं। इससे चार्जिंग फास्ट और स्टेबल होती है।
यानी फोन को थोड़ा टेढ़ा रखने पर भी मैग्नेट्स ऑटोमैटिकली सही जगह पर सेट कर देती है। पिक्सल स्नैप 15W तक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। पिक्सल 10 प्रो XL में 23W तक फास्ट वायरलेस चार्जिंग मिल सकती है। कंपनी ने इसकी कीमत का फिलहाल खुलासा नहीं किया है। Qi2-बेस्ड मैग्नेटिक चार्जर पिक्सल 10 सीरीज और वॉच 4 के साथ कम्पैटिबल है।
भारतीय बाजार पिक्सल 10 प्रो फोल्ड (Pixel 10 Pro Fold) कंपनी का पिक्सल 9 प्रो फोल्ड के बाद दूसरा फोल्डेबल फोन है। इसकी कीमत 1,72,999 रुपए रखी गई है। इसके अलावा पिक्सल 10 की कीमत 79999 रुपए, पिक्सल 9 प्रो की कीमत 1,09,999 रुपए और पिक्सल 10 प्रो XL की कीमत 124999 रुपए है। कंपनी ने सभी स्मार्टफोन को फिलहाल सिंगल स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया है। जल्द ही इनके अन्य स्टोरेज वैरिएंट भी पेश किए जाएंगे। गूगल ने ₹39,990 की शुरुआती कीमत में पिक्सल वॉच 4 भी लॉन्च की है। इसके अलावा, पिक्सल बड्स प्रो 2a भी पेश की है, जिसकी कीमत 12,900 रुपए है। गूगल के डिवाइस भारत में फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल हैं।
भारत में सभी डिवाइस की प्री बुकिंग शुरू कर दी गई है। पिक्सल 10, 10 प्रो, और 10 प्रो XL की डिलीवरी 28 अगस्त 2025 से शुरू होगी। पिक्सल 10 प्रो फोल्ड की डिलीवरी 9 अक्टूबर 2025 से शुरू हो सकती है। ये डिवाइसेज गूगल स्टोर और फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल होंगे। क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर पिक्सल 10 सीरीज पर ₹7,000 तक का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा