हैदराबाद (नेहा): दबंग दिल्ली प्रो कबड्डी के 12वें संस्करण की चैंपियन बनी है। शुक्रवार को त्यागराज स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में दबंग दिल्ली ने पुनेरी पलटन को 31-28 से हरा दिया। पहले हाफ में दबदबा बनाने वाली दबंग दिल्ली दूसरे हाफ में लड़खड़ा गई।
उन्होंने बेवजह टैकल और खराब रेड के जरिए आसानी से अंक गंवा दिए. इसके साथ ही पुनेरी पलटन ने शानदार वापसी की लेकिन आखिरी क्षणों में अंक बटोरकर बढ़त बनाए रखने वाली दबंग दिल्ली ने यादगार जीत हासिल कर ली।


