नई दिल्ली (नेहा): आईपीएल 2026 ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। केकेआर की फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने के लिए 25 करोड़ 20 लाख रुपये दिए। इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हो गए। पहले से ही माना जा रहा था कि ग्रीन ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते थे। ऑक्शन टेबल पर और कोई बड़ा विदेशी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नहीं था। ऑक्शन के अगले ही दिन एशेज में ग्रीन इंग्लैंड के खिलाफ बिना कोई रन बनाए आउट हो गए।
कैमरून ग्रीन के अलावा ऑक्शन में कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं था, जो विस्फोटक बैटिंग के साथ तेज गेंदबाजी कर सके। यही वजह है कि केकेआर ने उन्हें खरीदने के लिए पूरी जोर लगा दिया। उसके पास 64 करोड़ से ज्यादा का पर्स था। टी20 में बल्ले से उनका रिकॉर्ड अच्छा है। 21 टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए उनके नाम 521 रन हैं। हालांकि उन्होंने 11 मैच वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले हैं। ओवरऑल टी20 में उन्होंने अभी तक 63 ही मुकाबले खेले हैं। इसमें 1334 रन बनाए हैं।
कैमरून ग्रीन का गेंदबाजी रिकॉर्ड टी20 क्रिकेट में कुछ खास नहीं है। 21 मैचों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 12 विकेट लिए हैं। ओवरऑल टी20 में भी उन्होंने सिर्फ 28 विकेट ही झटके हैं। यही वजह है कि गेंदबाजी में उनसे आंद्रे रसेल जैसी उम्मीद नहीं की जा सकती है। आईपीएल में ग्रीन ने 29 मैच में 41 की औसत और 153 की स्ट्राइक रेट से 707 रन बनाए हैं। वह 11 बार नॉटआउट रहे हैं।
केकेआर ने पिछले ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर पर भी जरूरत से ज्यादा पैसे खर्च कर दिए थे। अय्यर फेल रहे और उन्हें रिलीज करना पड़ा। कैमरून ग्रीन अगर आईपीएल 2026 में नहीं चले तो केकेआर को एक बार फिर ऐसा ही करना पड़ सकता है। वेंकटेश भी टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते थे और ग्रीन के साथ भी वैसा ही है। वह फिनिशर की भूमिका नहीं निभा सकते हैं। वेंकटेश अय्यर की तरह ही कैमरून ग्रीन को कप्तान भी नहीं बनाया जा सकता है।


