नई दिल्ली (नेहा): आज देशभर के करोड़ों किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है। दरअसल आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी होने वाली है। पीएम मोदी खुद आज वाराणसी से किसानों के बैंक अकाउंट में पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त के 2000 रुपये डालेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त किसानों के अकाउंट में भेजने वाले हैं। इस 20वीं किस्त में किसानों के बैंक अकाउंट में 2,000 रुपये आएंगे। माना जा रहा है कि किसानों के बैंक आज, 11- 12 बजे के बीच पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त भेजी जाएगी।
ये पैसा DBT यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भेजा जाएगा, और जिन किसानों ने e-KYC पूरा कर लिया है, उन्हें राशि मिलेगी। पैसा आते ही आपके मोबाइल पर SMS अलर्ट भी आएगा। यदि आपने अभी तक e-KYC नहीं की है, तो किस्त रुक सकती है, इसलिए स्टेटस चेक करना जरूरी है।