नई दिल्ली (नेहा): गुरुवार को उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए के नेताओं ने अहम बैठक की। बैठक का एजेंडा उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए बेहतर आपसी समन्वय और एनडीए सहयोगियों के बीच बेहतर तालमेल को लेकर हुई। इस बैठक की अध्यक्षता रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल,जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह लल्लन सिंह समेत कई नेता शामिल हुए।
बैठक के बाद मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि फ्लोर लीडर्स मीटिंग में प्रस्ताव पास हुआ है कि प्रॉसेस को आगे बढ़ाने और उम्मीदवार के नाम को तय करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अधिकृत किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को उपराष्ट्रपति चुनाव, 2025 के आयोजन को लेकर आधिकारिक अधिसूचना को जारी किया। राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम, 1952 के प्रावधानों के तहत कार्य करते हुए, आयोग ने नामांकन, संवीक्षा, नाम वापसी और मतदान (यदि आवश्यक हो) की समय-सीमा का ऐलान किया।
सात अगस्त की यह अधिसूचना ‘भारत के राजपत्र’ में प्रकाशित की गई। ‘राज्य राजपत्रों’ में भी उनकी संबंधित आधिकारिक भाषाओं में प्रकाशित होगी। आयोग के तहत, चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी (आरओ) राज्यसभा के महासचिव हैं। यह 1974 के चुनाव नियमों के नियम 3 के अनुसार एक सार्वजनिक सूचना जारी की है।