नई दिल्ली (नेहा): रजनीकांत फिल्मी दुनिया में मेगास्टार के तौर पर जाने जाते हैं, हाल ही में उनकी मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म कुली रिलीज हुई, जिसको काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि, ये वक्त एक्टर के लिए और भी खास है, क्योंकि फिल्मी दुनिया में रजनीकांत को 50 साल पूरे हो चुके हैं। उनके कई फैन क्लब इस खास मौके को जश्न के तौर पर सेलिब्रेट कर रहा है। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रजनीकांत को इस खास मौके पर शुभकामनाएं दी हैं।
रजनीकांत ने साउथ इंडस्ट्री से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। आज उनको एक्टिंग इंडस्ट्री में 50 साल पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने एक्टर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है, “सिनेमा जगत में 50 शानदार साल पूरे करने पर थिरु रजनीकांत जी को बधाई। उनकी यात्रा ऐतिहासिक रही है, जिसमें उनकी अलग-अलग भूमिकाओं ने विभिन्न पीढ़ियों के लोगों के मन पर अमिट छाप छोड़ी है। मैं आने वाले समय में उनकी निरंतर सफलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”